
मुजफ्फरनगर में हुआ भयंकर हादसा….
गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली से जा टकराई कार , 3 मासूम बच्चों सहित 4 की जान गई
ईद मिलने मेरठ से सहारनपुर के देवबंद जा रहे परिवार पर मौत का झपट्टा लगा। मुजफ्फरनगर में हरिद्वार रोड पर कार ट्रैक्टर ट्रॉली से जा टकराई। जिससे मेरठ के कमालपुर निवासी जुनैद की बीवी खुशनुमा, बेटी सानिया , तूबा व मिरहा की मौत हो गई। जुनैद व शादान साहित कई घायल है।










