मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग – लड़के पक्ष में प्रेस वार्ता कर रखा अपना पक्ष, पति ने अपनी नव विवाहिता पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप,
लड़के
ने कहा कि मेरी पत्नी से बचाए नीले ड्रम जैसी घटना ना हो जाए, मुझे बार-बार वकालत की धमकी देती है-पति प्रणव सिंघल,लड़के का आरोप पत्नी ने अभी तक छूने भी नहीं दिया, मेरठ व खतौली वाली घटना से मुझे डर लग रहा है,मैं ओर मेरा परिवार पूरी तरह से डरा हुआ है,जिले के गणमान्य अधिकारीयो से लगाई इंसाफ की गुहार,2 फरवरी को शालिनी की मेरे से हुई थी शादी, 2 दिनों से मेरी पत्नी शालनी मेरे घर के सामने धरने पर बैठी है. तो वही दूसरी ओर पत्नि द्वारा पति प्रणव सिंगल के घर पर बैठ कर इन्साफ की बात कर रही है, लड़की व उसके परिवार वालों का कहना है कि तीन दिन से ससुराल के बाहर धरने पर बैठी विवाहिता को मिला सैंकड़ों लोगों का साथ, पूर्व विधायक से लेकर गणमान्य तक करने पहुंचे बात जनपद के ए टू जेड कॉलोनी में तीन दिन से धरने पर बैठी महिला व उसके परिजनों से मिलने बुढ़ाना के पूर्व विधायक उमेश मलिक, वरिष्ठ सपा नेता प्रमोद त्यागी, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष रामनाथ ठाकुर सहित सैंकड़ों की संख्या में समाजसेवी व आमजन पहुंचे। ए टू जेड कॉलोनी में रविवार से शालिनी धरना दे रही है। उसका कहना है कि उसके ससुराल के लोग उसे घर में नहीं घुसने दे रहे हैं। आज घर के बाहर बैठे तीसरा दिन है और आज मेरी पीड़ा को समझ सैंकड़ों लोग मेरा साथ देने पहुंचे हैं ।










