मुज़फ्फरनगर मे हनीमून से लौटे नवविवाहित दम्पति के बीच 72 घंटे के हाई टेंशन ड्रामे के बाद शालिनी को ससुराल मे एंट्री मिल गई है। पूर्व विधायक उमेश मलिक की मध्यस्थता मे यह समझौता हुआ। प्रणव व शालिनी के बीच के मतभेद दूर कराए गए।
दुल्हन शालिनी ने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए ससुराल के बाहर टेंट लगाकर धरना शुरू कर दिया था। फोटो में जिसमे प्रणव व शालिनी एक साथ घर मे प्रवेश कर रहे है।










