उत्तर
प्रदेश के मुरादाबाद मे नैनीताल घूमकर लौट रहे 4 दोस्तों पर मौत का झपट्टा लगा। सिमरन (18) व शिवानी (25) की मौत हो गई। जबकि राहुल व संजू की हालत गंभीर है।हादसा उस समय हुआ जब रात 12 बजे सीमेंट की पाइप से भरे ट्रक ने इनकी कार में टक्कर मार दी थी। लॉक होने से एक घंटे तक कार में ही चारों दोस्त तड़पते रहे। लोगो ने खिड़की तोड़ इन्हे बाहर निकाला।
मोबाइल में ऑन था गूगल मैप…
पुलिस को ड्राइवर सीट के बराबर में लगे स्टैंड से एक मोबाइल मिला, जिसमें गूगल मैप ऑन था। चालक गूगल मैप के सहारे ही कार चला रहा था। कार जैसे ही जीरो ज्वाइंट पर दिल्ली जाने वाली साइड में जा रही थी। इसी दौरान कट पर तेज रफ्तार ट्रक आ गया और कार को घसीटते हुए ले गया।










