आपदा मित्रों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कन्ट्रोल रूम से आवेदन पत्र का प्रारूप प्राप्त कर सकते हैं अभ्यर्थी।
——————————————————————-मुजफ्फरनगर। राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण द्वारा जनपद में 100 आपदा मित्रों को नियुक्त किये जाने की प्रक्रिया शुरू करते हुये इच्छुक अभ्यर्थियों से नियत फॉर्मेट पर आवेदन पत्र मांगे है। चयनित अभ्यर्थियों को आपदा के दौरान स्वयंसेवक के रूप में कार्य करना होगा जिसके लिये उन्हें कोई मानदेय प्रदान नहीं किया जायेगा। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेन्द्र कुमार ने बताया कि आवेदन पत्र का प्रारूप कन्ट्रोल रूम, कलेक्टेªट, मु0नगर से प्राप्त किया जा सकता है। इसके अलावा इसका प्रारूप सोशल मीडिया पर भी जारी किया गया है। इसके लिये 18 वर्ष से 40 वर्ष तक के महिला एवं पुरूष पात्र होगें। कक्षा 7 से ऊपर शिक्षा प्राप्त करने वाले आवेदकों को प्राथमिकता दी जायेगी। इसके लिये जनपद मु0नगर को मूल निवासी होना अनिवार्य है। पूर्ण रूप से स्वस्थ अभ्यर्थी मैडीकल प्रमाण पत्र के साथ आवेदन करने हेतु अर्ह होगें।









