November 14, 2025 11:31 am

Search
Close this search box.

हीट स्ट्रोक से बचने के लिए एडवाइजरी जारी, दोपहर में 12 से 3 बजे तक अनावश्यक रूप से बाहर न निकले की हिदायत

मुजफ्फरनगर। प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में हीट स्ट्रोक से हो रही जनहानि एवं बढ रहे अग्निकाण्ड के मद्देनजर एक बार फिर जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की ओर से स्पष्ट किया गया है कि हीट स्ट्रोक जानलेवा है, इससे बचाव नहीं किया गया तो जान भी जा सकती है। इसके लिये कहा गया है कि दोपहर का समय सबसे ज्यादा नुकसानदायक है। ऐसी स्थिति में किसी भी निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों को दोपहर के समय कार्य न करने की हिदायत दी गयी है। दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच खुली धूप में न निकलें। घर की निचली मंजिल पर रहें। तंग कपडे न पहनें। बासी एवं संक्रमित भोजन का प्रयोग न करें। अधिक से अधिक पेयजल का प्रयोग किया जाये।
यह जानकारी देते हुये अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेन्द्र कुमार ने बताया कि गर्मी में लापरवाही जानलेवा हो सकती है। ऐसी स्थिति में जो एडवाइजरी जारी की गयी है, उसका अनुपालन किया जाये तो हीट स्ट्रोक से बचा जा सकता है। अपर जिलाधिकारी वित्त गजेन्द्र कुमार ने कहा कि हीट वेव की स्थिति शरीर के कार्यप्रणाली पर प्रभाव डालती है जिससे मृत्यु भी हो सकती है। इसके प्रभाव को कम करने के लिये निम्न तथ्यों पर ध्यान देना चाहिये। उन्होनें बताया कि बचाव के लिये अधिक से अधिक पानी का सेवन किया जाये। हल्के रंग के पसीना शोषित करने वाले सूती वस्त्र पहने। घूप के चश्मे, छाता, टोपी व चप्पल का प्रयोग करें। उन्होनें बताया कि जून का महीना हीट स्ट्रोक से सबसे ज्यादा प्रभावित होता है, ऐसी स्थिति में सावधानियां बरती जाये।

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें

जनपद के सभी ग्रामों में अलग-अलग तिथियों में विशेष अभियान चलाकर कैम्पों के माध्यम से फार्मर रजिस्ट्री करायी जायगी, रजिस्ट्री ना कराने वाले कृषकों को सम्मान निधि की अगली किस्त नहीं मिलेगी-कृषि निदेशक संतोष कुमार